Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है (Chat GPT in Hindi, Open AI, founder, API, Website, app, login, Sign up, Alternatives, Owner, Meaning, Conversational API)
इंटरनेट पर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में चैट जीपीटी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। इसके बारे में लोग जानने के लिए उत्सुक है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी से आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको लिख करके दिया जाता है।
फिलहाल वर्तमान के समय में इस पर काम चल रहा है और जल्द से जल्द इसे लोगों तक बड़े पैमाने पर पहुंचाया जाएगा। जिन लोगों ने सोशल मीडिया यूजर के तौर पर इसका टेस्ट किया है उन्होंने इसे पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।आइए आखिर जान लेते हैं कि “चैट जीपीटी क्या है” और “चैट जीपीटी का इतिहास क्या है” तथा “चैट जीपीटी काम कैसे करता है।”
चैट जीपीटी क्या है (What is ChatGPT)
अंग्रेजी भाषा में चैट जीपीटी का फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है। इसका निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है जो कि एक प्रकार का चैट बोट है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ही यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप इसके द्वारा सरलता से शब्दों के प्रारूप में बात कर सकते हैं और अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इसे अगर हम एक प्रकार का सर्च इंजन समझे तो इसमें भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
अभी इसकी लॉन्चिंग हुई है। इसलिए अभी सिर्फ यह अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद है। हालांकि आगे बढ़ने पर इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ने का प्रावधान रखा गया है। आप यहां पर जो भी सवाल लिखकर पूछते हैं, उस सवाल का जवाब चैट जीपीटी के द्वारा आपको विस्तार से प्रदान किया जाता है। इसे साल 2022 में 30 नवंबर के दिन लांच किया गया है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है। इसके यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है।