Christmas Shayari | क्रिसमस शायरी | Merry Christmas Shayari in Hindi

Christmas Shayari | क्रिसमस शायरी | Merry Christmas Shayari in Hindi

Merry Christmas Shayari Image in Hindi | Happy Christmas Shayari in Hindi | New Christmas Shayari – क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है. आधुनिक क्रिसमस की छुट्टियों मे एक दूसरे को उपहार देना, चर्च मे समारोह और विभिन्न सजावट करना शामिल है.क्रिसमस को सभी ईसाई लोग मनाते हैं और आजकल कई गैर ईसाई लोग भी इसे एक धर्मनिरपेक्ष, सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनाते हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन Christmas Shayari, Christmas Kavita हिंदी में दी गयी हैं जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Christmas Shayari in Hindi

Christmas Shayari in Hindi | क्रिसमस शायरी इन हिंदी | Merry Christmas 2021

खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर,
गम का अँधेरा हो कोसों दूर,
आपके परिवार को मिले खुशिया भरपूर,
क्रिसमस पर बरसे नूर…
Merry Christmas

हर साल आता हैं,
सबको खुशियाँ दे जाता हैं,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं…
Merry Christmas

क्रिसमस शायरी हिंदी में

क्रिसमस शायरी हिंदी में | Merry Christmas Shayari | Happy Christmas Shayari

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाएँ,
आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामानाएं…
Merry Christmas

लो आ गया जिसका था इन्तजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर हैं लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार…
Happy Christmas

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
ख़ुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह.
Merry Christmas

Happy Cristmas Day Shayari

Happy Christmas Message Image | Happy Christmas Shayari

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी हैं,
और तारों ने आसमां को सजाया हैं,
देखो तौफा खुशियों का इस क्रिसमस
के दिन स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता लाया हैं…
Happy Christmas

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जाएगा…
Merry Christmas

हर जगह छाई ख़ुशी की बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार…
Merry Christmas

Merry Christmas Images Pic Photo

Merry Christmas Shayari in Hindi | New Christmas Shayari

Merry christmas Shayari | Merry Christmas Wishes Images

Merry Christmas Shayari 2021 in Hindi

Leave a Comment