बिहार बोर्ड के इंटर के नतीजे घोषित- 2020
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इंटर (BSEB 12th Result 2020) के परिणाम सीधे साइट्स पर जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि आप सिर्फ अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की Official Website पर ही देखें, किसी दूसरी Fake Website पर अपने विवरण को भरने से बचें | इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।
इस साल पास किये गए विद्यार्थियों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 0.68% का इज़ाफ़ा हुआ हैं |
नतीजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट्स पर जारी किए गए। स्टू़ेंट्स वेबसाइट पर 7.30 बजे नतीजे चेक कर पाएंगे।
साइंस: बिहार बोर्ड इंटर साइंस में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
कॉमर्स: बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स में 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
आर्ट्स: बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board- BSEB) ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 3 से 13 फरवरी तक आयोजित कराई थी। बिहार बोर्ड की के आंकड़ों के मुताबिक इस बार 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए। कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू हुआ था। परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे। पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। हर केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे। इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती थी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी थीं।बिहार बोर्ड इंटर के मूल्यांकन का काम पहले ही पूरा हो चुका था।
बिहार बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि नतीजे समय पर निकलेंगे। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव महाजन ने कहा था कि समय पर निकलेगा मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट, मूल्यांकन केंद्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शिक्षकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।